TOP NEWS

Sri Ganganagar News ; आपका वोट, आपकी आवाज




श्रीगंगानगर : जवाहर नगर में तहसील ऑफिस के पास स्थित मीनाक्षी सेतिया अरोड़वंश गर्ल्स पी.जी कॉलेज तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा आम चुनाव मतदान जागरूकता तथा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय  प्राचार्य डॉ. मीनल कोचर ने छात्राओं को बताया कि आपका वोट, आपकी आवाज है। \


यह पढ़ें……खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पास से मोबाइल-कैमरा बरामद


उन्होंने मतदान का महत्व बताते हुए उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं छात्राओं को लोकसभा आम चुनाव  में अपने अपने परिवार सहित मतदान करने की शपथ दिलाई। छात्राओं ने आवश्यक रूप से मतदान करने और करवाने का संकल्प लिया।इलेक्शन एम्बेसडर प्रो. संदीप कुमार तथा स्टूडेंट इलेक्शन एंबेसडर नेहा वर्मा ने मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. सपना जुनेजा और प्रो. दीपक प्रजापत आदि उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ