गंगानगर कला मंच की होली पर काव्य रस की फुहार रविवार को
श्रीगंगानगर : गंगानगर कला मंच की मासिक काव्य गोष्ठी एवं होली स्नेह मिलन समारोह 17 मार्च, रविवार को प्रात: 10.30 बजे अरोड़वंश पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय कुमार गोयल होंगे तथा अध्यक्षता मंच अध्यक्ष मनीराम सेतिया करेंगे। महासचिव ऋतु सिंह ने बताया कि होली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित काव्य गोष्ठी में श्रीगंगानगर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं नवोदित साहित्यकार अपनी स्वरचित काव्य रचनाओं तथा गीतों व गजलों द्वारा काव्य रस की बौछार करेंगे।
अध्यक्ष मनीराम सेतिया ने श्रीगंगानगर क्षेत्र के सभी साहित्यकारों तथा साहित्य प्रेमियों से 17 मार्च, रविवार को प्रात: 10.30 बजे मासिक काव्य गोष्ठी एवं होली स्नेह मिलन समारोह में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।
0 टिप्पणियाँ