TOP NEWS

sri ganganagar news : राज्य स्तरीय जल प्रदूषण कमेटी ने दूषित जहरीले पानी की रोकथाम की मांग की

  • राज्य स्तरीय जल प्रदूषण कमेटी ने दूषित जहरीले पानी की रोकथाम की मांग की
  • मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग को सौंपा ज्ञापन


श्रीगंगानगर, 20 मार्च 2024: राज्य स्तरीय जल प्रदूषण कमेटी ने दूषित जहरीले पानी की रोकथाम की मांग की है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को राज्य स्तरीय जल प्रदूषण कमेटी अध्यक्ष दिलीप जाखड़ के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित लगभग दस जिलों के करोड़ों लोगों के जीवन की रक्षा के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की।

सदस्य दीपक चड्ढा ने कहा कि राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में नहरी पेयजल में खतरनाक केमिकल पाए जाते हैं। सतलुज नदी और हरिके बांध में फैक्ट्री के जहरीले तत्व से कैंसर पट्टी बन गई है। शिष्टमंडल में राज्य स्तरीय जल प्रदूषण कमेटी अध्यक्ष दिलीप जाखड़, सचिव सतीश गर्ग, सुभाष मक्कासर, दीपक चड्ढा, सचिन कौशिक, अवतार बराड़, विजय चड्ढा, शंकर वर्मा, मनप्रीत सिंह आदि जागरूक नागरिक शामिल थे। इस पर मुख्य अभियन्ता अमरजीत सिंह मेहरड़ा ने राजस्थान सरकार और पंजाब के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।


दीपक चड्ढा ने बताया कि पंजाब में जमालपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई चालू हो गई है और अन्य कई प्लांट लग रहे हैं। बुड्ढा नाला के दोनों तरफ सवा लाख पेड़ लगाने और रोड बनाकर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हो गया है। ज्ञापन में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर तथा अन्य प्रभावित जिलों में जल प्रदूषण हटाने की मांग पुरजोर शब्दों में की गई है। समिति द्वारा इस अभियान में पूरा जन सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ