TOP NEWS

Sri Ganganagar News : भाजपा के ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान का हुआ शुभारम्भ - ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ वीडियो वैन को ध्वज दिखाकर किया रवाना

 Sri Ganganagar News  : भाजपा के ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान का हुआ शुभारम्भ - ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ वीडियो वैन को ध्वज दिखाकर किया रवाना



श्रीगंगानगर : भारतीय जनता पार्टी, श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव-2024 हेतु ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। भाजपा किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस मौके पर उन्होंने ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ वीडियो वैन को भी ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा श्रीगंगानगर जिले सहित पूरे देश में ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ वीडियो वैन के माध्यम से जन-जन से संकल्प पत्र भरवाएगी तथा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इन सुझावों से अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। 



श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में दो वीडियो वैन के माध्यम से प्रत्येक वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने जनता से अपने सुझाव लिखकर वैन में रखी सुझाव पेटिका में डालने का आह्वान किया है। अपने सुझाव भेजने के लिए नमो ऐप डाउनलोड करके, 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके अथवा हैशटैग विकसितभारतकासंकल्प के साथ ट्वीट या पोस्ट करके भाजपा के लोकसभा चुनाव हेतु संकल्प-पत्र के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं।


इस अवसर पर भाजपा ‘संकल्प-पत्र सुझाव’ के जिला संयोजक मनमोहन सोनी, जिला उपाध्यक्ष आरती शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनिया, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुशील वर्मा, शिवप्रकाश तेहरपुरिया, सुरेश मिश्रा, शीशपाल टाक, पृथ्वीराज सोलंकी, विजेंद्र पाल सिंह, वेद प्रकाश सहित भाजपा तथा प्रकोष्ठों व मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ