लोकतंत्र में महिलाओं की सहभागिता’ चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
श्रीगंगानगर: ‘लोकतंत्र में महिलाओं की सहभागिता’ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता में श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कला प्रभारी व्याख्याता सुमन के निर्देशन में छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
महाविद्यालय की छात्रा सुमेस्ता ने द्वितीय पुरस्कार एवं पूजा देवरा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उक्त विजेता छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस शानदार उपलब्धि कर महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव नरेश जैन, निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकजलता ने खुशी का इजहार करते हुए विजेता छात्राओं को भविष्य में भी कड़ी मेहनत द्वारा सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।
0 टिप्पणियाँ