ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संगठनात्मक बैठक ली- सामाजिक एकता पर दिया बल तथा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने का लिया संकल्प
श्रीगंगानगर: ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी विधानसभा श्रीगंगानगर की संगठनात्मक बैठक एच ब्लॉक स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। विधानसभा अध्यक्ष रजनेश बहल ने बताया कि इस बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा थे। सर्वप्रथम श्रीगंगानगर पधारने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा तथा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा को संगठन पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। बीकानेर संभाग प्रभारी डॉ. हरीश रहेजा का भी सम्मान किया गया। इस बैठक में सामाजिक हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई।
इस बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यवंशी सुनील पासी, बीकानेर सम्भाग प्रभारी सूर्यवंशी डॉ. हरीश रहेजा, संगठन मंत्री सूर्यवंशी सिमरजीत सिंह मरवाह, उपाध्यक्ष सूर्यवंशी राजीव हांडा, सचिव सूर्यवंशी रवि चलाना, सूर्यवंशी विकास काठपाल, सूर्यवंशी सुभाष मेहता, सूर्यवंशी रिंकु मुजराल व सूर्यवंशी कुलवन्त राय मक्कड़, सूरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी संजय अरोड़ा, सादुलशहर विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी पारस बाघला, समाज के वरिष्ठ सदस्य सूरजभान सरदाना, मनोहरलाल चावला, मनीराम सेतिया, स. राजेन्द्र सिंह सुखीजा, कंवलजीत सिंह भाटिया, सुरेश सिडाना, भगवान दास कुक्कड़, कपिल सरना, यश सेठी, अजय सोबती, मदनलाल, नरेश कुमार, प्रेम कुमार, तेजवीर सिंह सोई आदि वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में सामाजिक एकता पर बल दिया। वक्ताओं ने अरोड़ा, पंजाबी, सिख, खत्री, भाटिया, पंजाबी सभी कम्युनिटी के सदस्यों को सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया। जरूरतमंद परिवारों की यथासम्भव सहायता करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में सफल आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष रजनेश बहल ने सबका आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने जलपान ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ