राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने लहराया परचम - तपोवन मनोविकास विद्यालय के दिव्यांग छात्र ने एकल इवेंट में रजत पदक तथा छात्रों ने ग्रुप इवेंट में कांस्य पदक जीतकर किया गौरवांवित
श्रीगंगानगर: तपोवन मनोविकास विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक व कांस्य पदक जीतकर गौरवांवित किया है। चण्डीगढ़ (पंजाब) में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में तपोवन मनोविकास विद्यालय के दिव्यांग छात्र सुगम शर्मा ने शानदार खेल कौशल द्वारा एकल इवेंट में रजत पदक जीतकर तथा दिव्यांग छात्रों ने ग्रुप इवेंट में कांस्य पदक जीतकर श्रीगंगानगर सहित राजस्थान का नाम रोशन किया।
यह पढ़ें……खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पास से मोबाइल-कैमरा बरामद
विजेता छात्र खिलाडिय़ों के श्रीगंगानगर पहुंचने पर तपोवन मनोविकास विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष सुमेर मल बोरड़़, सचिव दलजीत सिंह व कोषाध्यक्ष मनोज चितलांगिया ने बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
यह पढ़ें…..पोखरण में एक साथ आएंगी तीनों सेनाएं, स्वदेशी हथियारों के साथ होगा अभ्यास,
विद्यालय प्राचार्य डॉ. गौरव दत्ता ने बताया कि स्पेशल ओलंपिक भारत बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। राज्य सरकार द्वारा इनमें स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 50 हजार रुपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 30 हजार रुपये तथा कांस्य पदक जीतने पर 20 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है।
0 टिप्पणियाँ