TOP NEWS

Sri Ganganagar News : विश्व महिला दिवस पर पतंजलि योग समिति ने दी एक्रो योगा की हैरतअंगेज प्रस्तुति

 विश्व महिला दिवस पर पतंजलि योग समिति ने दी एक्रो योगा की हैरतअंगेज प्रस्तुति




श्रीगंगानगर: पतंजलि योग समिति तथा आयुष्मान योगा हब के साधकों द्वारा विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तहसील प्रभारी विश्वजीत वर्मा के नेतृत्व में एक्रो योगा की हैरतअंगेज प्रस्तुतियों द्वारा अदभुत समां बांधा गया। 







श्रीजगदम्बा अंधविद्यालय स्थित सुंदरम गार्डन में विश्व मानवाधिकार संगठन के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में तहसील प्रभारी विश्वजीत वर्मा, आयुष्मान योगा हब संस्थापिका सरोज वर्मा, शालू गोदारा, विशु अरोड़ा, परमिन्द्र, अनिता, पायल, पूजा, मीनू नरूला, आशु, शिबु आदि ने एक्रो योगा के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर सबको दांतों तले अंगुलियां दबाने के लिए मजबूर कर दिया तथा भरपूर तालियां बटोरी। 


इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाईयांवाली के विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक हरवीर सिंह के नेतृत्व में योगा प्रस्तुति दी। इस मौके पर योगा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विश्व मानवाधिकार संगठन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणू अग्रवाल द्वारा ‘बेस्ट वुमेन अवार्ड’ से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति तथा आयुष्मान योगा हब के अनेक योग साधक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ