sri
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी स्थित सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में 8 मार्च को पूरी रात भजनों की सरिता बहेगी। मंदिर परिसर में स्थित शिव दरबार में रात को चारों पहर विशेष पूजा अर्चना होगी। इसमें कोई भी श्रद्धालु भाग ले सकेगा। मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पूरी रात विशेष कार्यक्रम होगा।
इसके तहत चारों पहर विशेष पूजा व भगवान शिव का रुद्राभिषेक होगा। इसमें कोई भी श्रद्धालु भाग ले सकेगा। पूजा सामग्री मंदिर की ओर से उपलब्ध होगी। पूजा में शमिल होने के लिए भजन मंडल प्रधान सुरेन्द्र चौधरी या मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल से सम्पर्क किया जा सकता है।
इसके साथ-साथ सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल के सदस्य बाबा का गुणगान करेंगे। भजन मंडल के सुरेन्द्र सिंगल पुजारी, मदनगोपाल अग्रवाल, बृजेश तलवार, विशाल भट्ट, पवन भट्ट, मदनलाल खुराना, सोहनलाल छाबड़ा, कमल सोमानी, सुमित सिंगल सहित अन्य सदस्य बाबा का गुणगान करेंगे। मंदिर में चारों पहर होने वाली विशेष पूजा में कोई भी श्रद्धालु भाग ले सकता है। उल्लेखनीय है कि सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल की ओर से हर मंगलवार व शनिवार को अद्र्धरात्रि जागरण किया जाता है, परन्तु शिवरात्रि पर पूरी रात का जागरण होता है।
0 टिप्पणियाँ