रघुनाथ मंदिर में आज रात रुद्राभिषेक
श्रीगंगानगर, 8 मार्च। श्री सनातन धर्म अरोड़वंश मंदिर (ट्रस्ट) की ओर से आज शुक्रवार रात्रि बीरबल चौक के समीप रघुनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर प्रभारी सोनू अनेजा ने बताया कि आज रात 8 से 10 बजे तक रुद्राभिषेक, पूजा और आरती की जाएगी। इस धार्मिक कार्यक्रम के प्रभारी केवल सचदेवा के अनुसार रुद्राभिषेक करने वाले यजमान (जोड़े सहित) को पूजा सामग्री और बर्तन मंदिर से ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।उन्होंने अधिक से अधिक धर्म प्रेमी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ