श्रीगंगानगर : स्कंदपुराण पर आधारित ‘कथा मेरे श्याम की’ फाल्गुन के पावन महीने में 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की गई है। पुजारी योगेश कौशिक ने बताया कि एसएसबी रोड, 100 फुट रोड टी प्वाईंट स्थित होटल स्वागतम् में 9 मार्च, शनिवार से 11 मार्च, सोमवार तक प्रतिदिन दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक होने वाली ‘कथा मेरे श्याम की’ में बाल कथा व्यास किशोरी नन्दिनी कौशिक अपने मुखारविंद से श्याम बाबा की महिमा का वर्णन करेंगी तथा कथा द्वारा भक्तों को श्याम बाबा की महिमा का रसपान करवाएंगी।
पुजारी योगेश कौशिक ने बताया कि कथा के अंतिम दिवस 11 मार्च, सोमवार को कथा पंडाल में फूलों की होली खेली जाएगी। श्याम सखी मंडल द्वारा आयोजित इस कथा को लेकर मंडल के सेवादारों तथा श्रद्धालु भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कथा के यजमान राकेश कुमार, मनीष गर्ग, कमल बिस्सा, दीपक दुपगा, सोनू कुमार, शिव दास, मुकेश शाक्य, गुलाब सिंह शाक्य, नरेंद्र डालमिया होगे। सफल आयोजन के लिए प्रवीण गर्ग, प्रीत कालड़ा सहित सभी सेवादार व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
समस्त श्रद्धालुओं से 9 मार्च, शनिवार से 11 मार्च, सोमवार तक एसएसबी रोड, 100 फुट रोड टी प्वाइंट स्थित होटल स्वागतम् में प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक होने वाली ‘कथा मेरे श्याम की’ में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ