TOP NEWS

Sri Ganganagar News : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सखी मेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगाई हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टालें

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सखी मेला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगाई हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टालें - रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए- दो दिवसीय सखी मेला का आज होगा समापन



श्रीगंगानगर : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा प्रायोजित समाज कल्याण एवं समन्वित विकास संस्था, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में सुखाडिय़ा सर्किल के समीप बाबा रामदेव मन्दिर के सामने स्थित रंगोली रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय सखी मेला 7 मार्च, बृहस्पतिवार को विधिवत प्रारम्भ हुआ। 


समाज कल्याण एवं समन्वित विकास संस्था सचिव पुनम बिश्नोई ने बताया कि उदघाटन सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड राजस्थान के मुख्य महाप्रबन्धक डॉ. राजीव सिवाच तथा विशिष्ट अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम सुधीर कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर रोबिन पूनिया, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर अतुल सरदाना, सहकारी बैंक के एमडी संजय गर्ग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी सीमा चावला थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। प्रथम दिवस उत्कृष्ट महिलाओं का सम्मान, विभिन्न विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

सखी मेला में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 1400 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं सहित विभिन्न उत्पादों की स्टालें लगाई गई। मुख्य प्रबंधक सहित अतिथियों द्वारा सभी स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा उत्पादों की भरपूर सराहना की गई। इस मौके पर नाबार्ड की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 


कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाओं को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया तथा दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत दो-दो लाख रुपये के चेक दिए गए। इसके अलावा दो व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत दो-दो लाख रूपये के चैक प्रदान किए गए। प्रथम दिवस रंगोली, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम हुए।


समाज कल्याण एवं समन्वित विकास संस्था सचिव पुनम बिश्नोई ने बताया कि सखी मेला के द्वितीय दिवस 8 मार्च, शुक्रवार को स्टॉल सजाओ प्रतियोगिता, लक्की ड्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन होंगे। इसके साथ-साथ मेले में आने वाली महिलाओं को लक्की कूपन द्वारा उपहार भी भेंट किए जाएंगे। समापन कार्यक्रम शुक्रवार सांय 6 बजे होगा। जिलेवासियों से सखी मेला में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया है।  










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ