विश्व महिला दिवस पर आयोजित सखी मेले से स्वयं सहायता समूह की सैंकड़ों महिलाएं हुई लाभान्वित - दो दिवसीय सखी मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न
श्रीगंगानगर: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा प्रायोजित समाज कल्याण एवं समन्वित विकास संस्था, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में सुखाडिय़ा सर्किल के समीप बाबा रामदेव मन्दिर के सामने स्थित रंगोली रिसोर्ट में आयोजित दो दिवसीय सखी मेला शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समाज कल्याण एवं समन्वित विकास संस्था सचिव पुनम बिश्नोई ने बताया कि समापन सत्र की मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बिहाणी व कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी श्रीमती सीमा चावला तथा विशिष्ट अतिथि वैश्य समाज महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती उमा बांठिया, अधिवक्ता राजकुमारी जैन, सामाजिक कार्यकर्ता चंदा रावत, अपर लोक अभियोजक श्रीमती सुप्रिमा चितलांगिया एवं समाजसेविका ज्योति बिश्नोई थे। अतिथियों ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया तथा महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों को सराहते हुए खरीदारी की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सुनीता बिहाणी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। राजकुमारी जैन ने महिला अधिकारों की जानकारी देते हुए, महिलाओं को उनके हकों के लिए जागरूक किया। श्रीमती सीमा चावला ने महिलाओं से कृषि विज्ञान केन्द्र की योजनाओं से जुडक़र अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अमरजीत सिंह ने नाबार्ड की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन के लिए सदैव सहयोग किया जाएगा। सभी वक्ताओं ने विश्व महिला दिवस पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित सखी मेला की मुक्तकंठ से सराहना की तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है।
यह पढ़ें…..पोखरण में एक साथ आएंगी तीनों सेनाएं, स्वदेशी हथियारों के साथ होगा अभ्यास
दो दिवसीय सखी मेला में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 1700 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई हस्तनिर्मित वस्तुओं, विभिन्न उत्पादों एवं खाने-पीने की स्टालों पर लगातार दो दिन तक बड़ी भीड़ नजर आई तथा सखी मेला में आई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक जमकर खरीदारी करके स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
सचिव पुनम बिश्नोई ने बताया कि द्वितीय दिवस स्टॉल सजाओ प्रतियोगिता, लक्की ड्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर मूर्ति सैन, वीना, माया, रेणू, मंजू तथा स्काउट की बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा अद्भुत समां बांधा। लोक कलाकार राजा हन्टर, अनमोल प्रीत, प्रीत गिल आदि ने लोक संस्कृति को जीवंत किया। मेले में आने वाली महिलाओं को लक्की कूपन द्वारा उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं संस्था स्टाफ सुमित्रा, रजनी चौधरी, भागवन्ती, सुमन, इन्दिरा, अभिषेक, पीयुष, सुखविन्द्र सिंह, विजय मित्तल तथा महावीर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था उपाध्यक्ष सुशील कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया।
यह पढ़ें……श्री दुर्गा मन्दिर में महाशिवरात्रि पर आज भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक व पूजन किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ