TOP NEWS

SRI GANGANAGAR : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का संघर्ष अंतत: रंग लाया पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

  • पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का संघर्ष अंतत: रंग लाया
  • पेट्रोल-डीजल की दरों में कटौती पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया



श्रीगंगानगर: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा वैट की दरों में 2 प्रतिशत कमी करने व पूरे राजस्थान में एक समान रेट करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल 2 रुपये सस्ता करने पर खुशी का इजहार किया है। 


जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का संघर्ष अंतत: रंग लाया तथा इससे श्रीगंगानगर जिले की जनता को भारी फायदा मिला है। पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी से पेट्रोल पम्प संचालकों को भी काफी राहत मिली है तथा अब सीमावर्ती जिले के पेट्रोल पम्प बंद होने से बच सकेंगे। जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ‘मोदी की गारंटी’ पूरी करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे आमजन को महंगाई से राहत मिली है तथा प्रत्येक वर्ग में खुशी का वातावरण देखने को मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ