- राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल से डीएमएलटी तथा डीआरटी कोर्स की मान्यता मिली
- श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित
श्रीगंगानगर: जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित जैन पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, श्रीगंगानगर को राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर से डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) तथा डिप्लोमा इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी (डीआरटी) कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त हुई है।
जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, श्रीगंगानगर के प्रबंध संचालक इंजी. राहुल जैन ने बताया कि इन कोर्सों की मान्यता मिलने से श्रीगंगानगर तथा आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर तथा आसपास के क्षेत्र में लम्बे समय से इन पाठ्यक्रमों की मांग की जा रही थी।
मेडिकल साइंस में पैरामेडिकल डिप्लोमा करने के बाद युवक-युवतियां विभिन्न सरकारी व निजी विभागों में अपना कैरियर बना सकते हैं तथा आने वाले समय में इसकी सरकारी भर्ती भी निकलेगी। उन्होंने बताया कि जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस वर्ष 2007 से कार्यरत है तथा तकनीकी एवं मेडिकल के विभिन्न कोर्स में उच्च कोटि का गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
संस्थान का उद्देश्य राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर द्वारा स्वीकृत पैरामेडिकल डिप्लोमा के पाठयक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। पैरामेडिकल साइंस में श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं के लिए शानदार अवसर हैं। मेडिकल या नॉन-मेडिकल में कक्षा बारहवीं पास छात्र-छात्राएं पाठ्यक्रम डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ