TOP NEWS

Sriganganagar News: Hundreds of people benefited from Kartar Foundation's unique health initiative.

करतार फाउंडेशन की अनूठी स्वास्थ्य पहल से सैंकड़़ों लोग हुए लाभान्वित
हेल्थफीट का रहा सराहनीय सहयोग, विधायक गुरदीप सिंह बराड़़ ने भी सराहना की




श्रीगंगानगर : करतार फाउण्डेशन के 8वें होल्ला-महल्ला समागम में अनूठी स्वास्थ्य पहल करते हुए विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। इस शिविर में हेल्थफीट, श्रीगंगानगर के फ्रेंचाइजी संचालक अमन व उनकी टीम द्वारा अपनी सेवाएं देते हुए 14 स्वास्थ्य जाँचें नि:शुल्क की गई, ताकि भविष्य में होने वाली बीमारियों का पहले ही पता लगाकर उसका इलाज करवाया जा सके। 


इस मौके पर हृदय रोग एवं शुगर की बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। विधायक गुरवीर सिंह बराड़ द्वारा होल्ला-महल्ला समागम आयोजन की सराहना की गई। शिविर में प्रिंसिपल नछतर सिंह का विशेष सहयोग रहा तथा उन्होंने भविष्य में भी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में हेल्थफीट को सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। 

हेल्थफीट, श्रीगंगानगर के फ्रेंचाइजी संचालक अमन ने इस मौके पर सहयोग के लिए करतार फाउंडेशन, प्रिंसीपल नछतर सिंह सहित समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा जन्मदिन, शादी-विवाह एवं अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ