करतार फाउंडेशन की अनूठी स्वास्थ्य पहल से सैंकड़़ों लोग हुए लाभान्वित
हेल्थफीट का रहा सराहनीय सहयोग, विधायक गुरदीप सिंह बराड़़ ने भी सराहना की
इस मौके पर हृदय रोग एवं शुगर की बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। विधायक गुरवीर सिंह बराड़ द्वारा होल्ला-महल्ला समागम आयोजन की सराहना की गई। शिविर में प्रिंसिपल नछतर सिंह का विशेष सहयोग रहा तथा उन्होंने भविष्य में भी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में हेल्थफीट को सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।
हेल्थफीट, श्रीगंगानगर के फ्रेंचाइजी संचालक अमन ने इस मौके पर सहयोग के लिए करतार फाउंडेशन, प्रिंसीपल नछतर सिंह सहित समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा जन्मदिन, शादी-विवाह एवं अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ