TOP NEWS

श्रीगंगानगर : सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष के साथ भागवत कथा का समापन

सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष के साथ भागवत कथा का समापन




श्रीगंगानगर, जवाहरनगर के वार्ड नंबर 48 के  सेक्टर नंबर 5 में अशोक उद्यान में मोहल्ला सुधार समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सातवें और अंतिम दिन कथावाचक प. पू. अनंतश्री विभूषित महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 डॉ. स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती ने सुदामा चरित्र  और राजा परीक्षित मोक्ष का वर्णन किया गया। साथ में भजनों पर होली खेली गई,जिसमे श्रद्धालु झूम कर नाचे। 

अत्यंत श्रद्धा और उल्लास से आयोजित इस भव्य श्रीमदभागवत कथा का समापन किया गया।  अशोक उद्यान में सात दिन रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक डॉ. स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती द्वारा कथा का वाचन किया गया।।कथा आयोजन में सोहनलाल बंसल, राजेश शर्मा, विक्रम गुप्ता  और राधेश्याम माहेश्वरी ने अपना योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ