जबकि बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई, अग्निवीर योजना, मणिपुर के हालात, विपक्ष के नेताओं पर एजेंसियों के जरिए हमला कर देश मे डर और नफरत का माहौल बना दिया है। गत 10 वर्षों में बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी व महंगाई देश के लिए चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जाति-धर्म के नाम पर ओछी राजनीति शुरू कर रखी है, जिसका अंत देश की जनता इस चुनाव में कर देगी।
प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने किशनपुरा उत्तराद्धा, चक हीरासिंहवाला, बोलांवाली, संतपुरा, हरिपुरा, दीनगढ़, ढाबां, नाथवाना, अमरपुरा जालू, खाट और इंद्रपुरा में हुई सभाओं के दौरान समर्थन मांगा। लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। चक हीरासिंहवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, संगरिया प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, पीसीसी सदस्य जसविन्द्रसिंह वांदर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष सुनीत कुमार, सरपंच इमरान खान, मंडल अध्यक्ष गोपीराम झोरड़, सुखमंदरसिंह, रॉबिन सिंह, स्वराज सिंह, शिवराज सिंह, प्रगट सिंह, हरदीपसिंह ढिल्लों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वहीं किशनपुरा उत्तराद्धा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलदीप इंदौरा के साथ विधायक, पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच हजारीराम सहारण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बिश्नोई, सुखदेव गोदारा, पूर्व सरपंच महेन्द्र जाखड़, डॉ. विजय कुमार, मनीराम गोदारा, ओमप्रकाश सहारण, लूणाराम झाझडिय़ा सहित बड़ी सख्या में लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई और इंदौरा को आशीर्वाद दिया।
इससे पहले सादुलशहर क्षेत्र के गांव पन्नीवाली जाटान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान रणजीत बबलू डायरेक्टर, गौरधनराम खोथ, भगवान सिहाग, चेतराम मेघवाल, लक्खासिंह धालीवाल, रामलाल खीचड़, महावीर खोथ, रामजस बिजारनिया, सुभाष मेघवाल, भानीराम मेघवाल, फकीरसिंह मजहबी, कालूराम मेघवाल, नानूराम सिहाग, देवीलाल डांगी, राजेन्द्र लिम्बा अध्यक्ष जीएसएस, मनफूलराम, वेदप्रकाश सिहाग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
गांव मम्मड़ में कुलदीप इंदौरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के शासनकाल की उपलब्धियों का बखान किया। इस मौके पर सरपंच ब्रिजेश स्वामी, महेन्द्र सहारण पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच इंद्रा चांवरिया और महेन्द्र जिनांगल, ब्लॉक कांग्रेस सदस्य चेतराम चारण, भूपसिंह सहारण, कृष्णलाल सहारण, साधुराम जिनांगन, मोहम्मद्दीन, बिन्द्रसिंह, रामकिशन लोहरा, कालूराम पटीर, छिन्द्रपाल सिंह, मांगीलाल लोहरा, पंच संदीप चांवरिया, पूर्व पंच विकी, साहबराम स्वामी, चिमनलाल स्वामी आदि उपस्थित थे।
कार्यालयों का हुआ उद्घाटन :- जनसंवाद के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने संगरिया सीटू कार्यालय, नई धानमंडी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान हुए कार्यक्रमों में माकपा, किसान एवं मजदूर नेताओं सहित हजारों लोगों ने एक स्वर मे कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने का ऐलान किया।
प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने किशनपुरा उत्तराद्धा, चक हीरासिंहवाला, बोलांवाली, संतपुरा, हरिपुरा, दीनगढ़, ढाबां, नाथवाना, अमरपुरा जालू, खाट और इंद्रपुरा में हुई सभाओं के दौरान समर्थन मांगा। लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। चक हीरासिंहवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, संगरिया प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, पीसीसी सदस्य जसविन्द्रसिंह वांदर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, नगर अध्यक्ष सुनीत कुमार, सरपंच इमरान खान, मंडल अध्यक्ष गोपीराम झोरड़, सुखमंदरसिंह, रॉबिन सिंह, स्वराज सिंह, शिवराज सिंह, प्रगट सिंह, हरदीपसिंह ढिल्लों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वहीं किशनपुरा उत्तराद्धा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलदीप इंदौरा के साथ विधायक, पार्टी जिलाध्यक्ष, प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच हजारीराम सहारण, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बिश्नोई, सुखदेव गोदारा, पूर्व सरपंच महेन्द्र जाखड़, डॉ. विजय कुमार, मनीराम गोदारा, ओमप्रकाश सहारण, लूणाराम झाझडिय़ा सहित बड़ी सख्या में लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई और इंदौरा को आशीर्वाद दिया।
इससे पहले सादुलशहर क्षेत्र के गांव पन्नीवाली जाटान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान रणजीत बबलू डायरेक्टर, गौरधनराम खोथ, भगवान सिहाग, चेतराम मेघवाल, लक्खासिंह धालीवाल, रामलाल खीचड़, महावीर खोथ, रामजस बिजारनिया, सुभाष मेघवाल, भानीराम मेघवाल, फकीरसिंह मजहबी, कालूराम मेघवाल, नानूराम सिहाग, देवीलाल डांगी, राजेन्द्र लिम्बा अध्यक्ष जीएसएस, मनफूलराम, वेदप्रकाश सिहाग सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
गांव मम्मड़ में कुलदीप इंदौरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के शासनकाल की उपलब्धियों का बखान किया। इस मौके पर सरपंच ब्रिजेश स्वामी, महेन्द्र सहारण पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच इंद्रा चांवरिया और महेन्द्र जिनांगल, ब्लॉक कांग्रेस सदस्य चेतराम चारण, भूपसिंह सहारण, कृष्णलाल सहारण, साधुराम जिनांगन, मोहम्मद्दीन, बिन्द्रसिंह, रामकिशन लोहरा, कालूराम पटीर, छिन्द्रपाल सिंह, मांगीलाल लोहरा, पंच संदीप चांवरिया, पूर्व पंच विकी, साहबराम स्वामी, चिमनलाल स्वामी आदि उपस्थित थे।
कार्यालयों का हुआ उद्घाटन :- जनसंवाद के दौरान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने संगरिया सीटू कार्यालय, नई धानमंडी में चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। इस दौरान हुए कार्यक्रमों में माकपा, किसान एवं मजदूर नेताओं सहित हजारों लोगों ने एक स्वर मे कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से जिताकर संसद भेजने का ऐलान किया।
0 टिप्पणियाँ