TOP NEWS

मेघवाल पंचायती धर्मशाला प्रबंध समिति द्वारा 134वीं अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई

\राष्ट्रहित एवं समाज हित में कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प


श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2024: मेघवाल पंचायती धर्मशाला द्वारा रविवार को जवाहरनगर थाना के सामने स्थित मेघवाल धर्मशाला में संह्यिह्यवधान निर्माता भारत रत्न, दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। प्रधान किशोरी लाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसरा राम दईया तथा लक्ष्मी जाटव थे। 

वक्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मौजूद समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों तथा समाज के लोगों ने राष्ट्र हित एवं समाज हित में अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात् मेघवाल धर्मशाला की छत पर बाबा साहेब का झंडा भी फहराया गया एवं जयंती के उपलक्ष्य में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। सभी ने ‘बाबा साहेब अमर रहे’ के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर प्रधान किशोरी लाल मेघवाल, अरविंद जाटव, भगतराम दायमा, रामजी लाल जाटव, मानसिंह जाटव, लखवीर सिंह लखा, प्रहलाद सोनी पार्षद, धर्मेन्द्र मौर्या पार्षद, अनिल धारीवाल, हरदेव सिंह, जितेंद्र चौहान, राजेश रेगर, बसंती नायक, सुमन कुमार, साहिल मेघवाल, रघुवीर सिंह घारू, जेराती लाल सैन, जय सिंह गोठवाल, कमल सिंह जाटव, शोभरण जाटव, अशोक बारूपाल, दिनेश कुमार, किशन लाल तुंदवाल, राजीव खंडा, सुरेश नागर, सोहन नायक, वकील मेघवाल, बंटी वाल्मीकि, सुलतान, सुरेश, मूल चंद, मंगली देवी, जानकी देवी, कांता देवी, छिन्द्र देवी, मोना देवी, सुनीता देवी, मीरा देवी, बिमला देवी, उषा रानी, सरोज देवी, ज्योति देवी, दिनेश कुमार जाटव, महेश चन्द्र जाटव, एचपी सिंह जाटव, 

विजय सिंह जाटव, कश्मीरी इंदौरा, अमित पंवार, राजकुमार सोलंकी धाणका, संतलाल खंडा, लक्ष्मी जाटव पार्षद, राजपाल चीनिया, एसके जीनगर, राजकुमार जाटव, रामभजन जाटव, गुरुबचन जाटव, पवन मेघवाल, राहुल मेघवाल, सक्षम मेघवाल, रवि मेघवाल, गणेश दास, रवि दास, महावीर, मोहन लाल, रोहतास, रिंकू जाटव, रणजीत जाटव, अंकित जाटव, इमरती देवी, कमल जाटव, सरला जाटव, बाला देवी सहित मेघवाल पंचायती धर्मशाला प्रबंध समिति पदाधिकारियों व सदस्यों सहित दलित समाज एवं सर्व समाज से महिलाएं-पुरुष एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ