TOP NEWS

रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी का मासिक नेत्र जांच शिविर प्रकल्प अनवरत जारी - 196 विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई

25 बच्चों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किए जाएंगे एवं 4 बच्चे नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित  


श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी का ‘मासिक नेत्र जांच शिविर प्रकल्प’ अनवरत जारी है। क्लब सदस्य एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला ने बताया कि इसी कड़ी में रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाईयांवाली, श्रीगंगानगर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉ. संजीव जिंदल व उनके स्टाफ सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए 196 विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ की आँखों की नि:शुल्क जांच की गई। 

वहीं, 25 बच्चों की आंखों की रोशनी कमजोर पाए जाने के कारण, उन्हें डॉ. आदित्य पेड़ीवाल के द्वारा निशुल्क चश्में प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ-साथ 4 बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष नागर मित्तल, डॉ. सुरेन्द्र ढाका, प्रोजेक्ट प्रभारी रामकुमार डुडी, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला, प्रिंसिपल प्रस्तुन रस्तोगी, अध्यापिका वीणा कुमारी, बालकिशन, हिमांशु सेतिया सहित रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी पदाधिकारी व सदस्य, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ