TOP NEWS

ईरान के चाबहार में आतंकी हमला, 27 मरे: इनमें 11 सुरक्षाकर्मी , आतंकी ईरानी बॉर्डर गार्ड्स के मुख्यालय पर कब्जा करना चाहते थे


ईरान के चाबहार और रस्क शहरों में आतंकी हमले हुए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इसमें 11 सुरक्षाकर्मियों और 16 नागरिकों की मौत हो गई है. करीब 10 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं. ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि हमला बुधवार रात को हुआ. हालाँकि, यह जानकारी अब सामने आई है।

यह हमला जैश-अल-अदल के आतंकियों ने किया था।

मृतकों में 2 पुलिस अधिकारी, 2 सीमा रक्षक और 7 सैनिक शामिल हैं। ईरान के उप गृह मंत्री माजिद मिरहमादी ने कहा कि आतंकी चाबहार में मौजूद बॉर्डर गार्ड्स के मुख्यालय पर कब्जा करना चाहते थे. हालाँकि, वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. ईरानी मीडिया आईआरएनए ने बताया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने अब तक 15 आतंकवादियों को मार गिराया है।


आतंकी हमले की पाकिस्तान ने निंदा की

पाकिस्तान ने ईरान में हुए हमले की निंदा की है. पाकिस्तानी राजदूत मुदस्सिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ईरान पर 2 आतंकी हमलों में कई सुरक्षा अधिकारी मारे गए. आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम ईरान के साथ हैं।'


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ