TOP NEWS

श्रीमद् भागवत कथा 28 अप्रैल से - जागरण व भण्डारा 4 मई को


श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर मौड़ वाले बालाजी धाम खाटलबाना, श्रीगंगानगर द्वारा श्री जगदम्बा अंध विद्यालय के संस्थापक एवं संचालक परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज तथा श्री जगदम्बा अंध विद्यालय के स्वामी निजानंद जी के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा व जागरण का आयोजन किया गया है। 




मीडिया प्रभारी सौरभ मीडिया के राजकुमार जैन व सौरभ जैन ने बताया कि 27 अप्रैल, शनिवार को दोपहर 3.15 बजे कलश एवं ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, 28 अप्रैल से 4 मई तक प्रतिदिन प्रात: 7.15 बजे पूजा अर्चना एवं सायं 4 से 8 बजे तक भागवत कथा होगी। इसी कड़ी में 4 मई, शनिवार को प्रात: 8.15 बजे हवन कार्यक्रम होगा एवं 4 मई, शनिवार को रात्रि 8.15 बजे से जागरण व भण्डारा होगा। 




भजन सम्राटश्री विष्णुदास जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन द्वारा भजनों द्वारा भगवान की महिमा का गुणगान किया जाएगा। राहुल हंस पंजाब, मनीषा विज पजाब एवं रिंकू म्युजिकल ग्रुप पंजाब द्वारा भी भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। ओम दीपक आर्ट पंजाब द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा व जागरण भण्डारा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तथा सफल आयोजन के लिए सेवादार तैयारियों में जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ