TOP NEWS

दैनिक मजदूरी 400 रुपये करेगी कांग्रेस : कुलदीप इंदौरा


श्रीगंगानगर : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर कांग्रेस द्वारा दैनिक मजदूरी कम से कम 400 रुपये की जाएगी। मनरेगा में भी इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा। शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना चलाई जाएगी, असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा किया जाएगा। 

मुख्य सरकारी कामों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद की जाएगी।
कुलदीप इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों के लिए काम करती है। व्यापक सोच के साथ काम करती है। पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस सबका भला सोचने वाली पार्टी है। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद महिला-पुरुष मतदाताओं ने कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।

इसी प्रकार पदमपुर के वार्ड नं. 25 में लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के लिए पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद जग्गा राम, कुलवीर सिंह, पेंटर भजन लाल, कानाराम मेघवाल, राजू, हनी, सुरेन्द्र रायल सहित कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर वोट मांगे।

जनसम्पर्क अभियान के तहत श्रीगंगानगर में कुलदीप इंदौरा के समर्थक शिवा नायक एवं उनकी धर्मपत्नी तरुणिका पूर्व पार्षद के नेतृत्व में झुग्गी बस्ती, रेलवे कॉलोनी एवं वाटर वर्क्स एरिया में जाकर मत एवं समर्थन का आह्वान किया। इस अवसर पर पूनम इंदौरा, मंजू बागड़ी, अंजू परमार, सुनीता इंदौरा पूर्व पार्षद, इन्दु वाल्मीकि, रेणुका बोस, गीता, शुभम शर्मा, सागर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीगंगानगर के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ