विधायकों, पूर्व विधायकों, सरपंचों और डायरेक्टरों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का मिला साथ
सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के साधुवाली, कालियां, खाटलबाना, फतूही, कोठा, सुजावलपुर, दुल्लापुर केरी, मदेरां, रोहिड़ांवाली, कोनी, मटीलीराठान, 19 जैड और चूनावढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़, जिला परिषद सदस्य बलकरण सिंह बराड़, सुखप्रीत सिंह, अजीत सिंह मल्ली, सिमरजीत, हरबंस सिंह मट्टू, देवेन्द्र सिंह मट्टू, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश मेघवाल, आप नेता शंकर मेघवाल, कृष्ण सहारण मदेरां, जगदीश झोरड़, वीना चौहान आदि जनसम्पर्क में जुटे रहे।
श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक रूपेन्द्रसिंह रूबी कुन्नर की अगुवाई में निरंतर जनसंपर्क जारी रहा। इसके अलावा दोनों जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के अंतिम दिन समर्थकों ने ताकत झोंकी।
वहीं, अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में कांग्रेस विधायक सोहनलाल नायक, वीरेन्द्र गोदारा, सरपंच काका सिंह, सरपंच विनोद डेलू, जगतार सिंह, लखबीर सिंह समरा, सरपंच राजकुमार शर्मा आदि ने जनसम्पर्क किया।
सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू सहित अन्य नेताओं की अगुवाई में समर्थन जुटाया जा रहा है।
यह भी पढ़े..भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की जीत राजस्थान की बड़ी जीतों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाएगी |
श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में भी जनसम्पर्क की कमान इंदौरा के समर्थकों ने सम्भाल रखी है। श्रीगंगानगर में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सीमा इंदौरा, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, महासचिव कृष्ण भाम्भू, पूर्व सभापति मनिंदर कौर नंदा, भूपेंद्र कौर टुरना, कमला बिश्नोई, नमिता सेठी, रामू भुजियावाला, डॉ. बलदेव बवेजा, नरेश सेतिया, भीमराज डाबी आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए जनसम्पर्क जुटाया।
हनुमानगढ़ क्षेत्र में विधायक अभिमन्यु पूनिया, विधायक विनोद गोठवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पीसीसी प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला परिषद सदस्य प्रवीणा मेघवाल, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बराड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क जुटाया।
कांग्रेस को सहयोगी दल माकपा, आम आदमी पार्टी का भी साथ मिल रहा है। माकपा नेता पूर्व विधायक का. हेतराम बेनीवाल, किसान नेता का. श्योपतराम सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी प्रयासरत हैं। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
0 टिप्पणियाँ