TOP NEWS

नवसंवत्सर एवं आर्य समाज स्थापना दिवस पर यज्ञ 9 अप्रैल को



श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: आर्य समाज श्रीगंगानगर एवं स्त्री आर्य समाज आदर्श नगर के संयुक्त तत्वावधान में नव संवत्सर (वैदिक नववर्ष) एवं आर्य समाज स्थापना दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 

आर्य समाज के शास्त्री विक्रान्त आर्य ने बताया कि 9 अप्रैल, मंगलवार को प्रात: 9 से दोपहर 11 बजे तक आदर्श नगर पार्क में होने वाले यज्ञ में क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि के लिए यजमानों द्वारा आहुतियां दी जाएगी। 

आर्य समाज प्रधान सोहनलाल सिंगाठिया, मंत्री धर्मेंद्र भाटिया, कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा, स्त्री आर्य समाज प्रधाना श्रीमती पुष्पा कालड़ा सहित समस्त सदस्यगण तैयारियों में जुटे हुए हैं। 

आर्य समाज श्रीगंगानगर एवं स्त्री आर्य समाज आदर्श नगर द्वारा समस्त शहरवासियों से नव संवत्सर (वैदिक नववर्ष) एवं आर्य समाज स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल, मंगलवार को प्रात: 9 से दोपहर 11 बजे तक आदर्श नगर पार्क में आयोजित यज्ञ में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ