TOP NEWS

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम



श्रीगंगानगर, 14 अप्रैल 2024: श्री गुरु रविदास सेवा समिति, श्री गुरु रविदास समाज महासभा तथा एससी/एसटी/ओबीसी परिसंघ, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती रविवार को रविदास नगर स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम से मनाते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्तराम रत्तु द्वारा की गई तथा सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम मे भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर सोहनलाल, सुरेश नागर, राजपाल चिनिया लेखाधिकारी, बाबूलाल निर्वाण पार्षद, केसरा राम दईया, सोहनलाल फगवाडिय़ा, सुखपाल सिंह सेवानिवृत्त थानेदार, परमजीत सिंह लेक्चरार, श्रवण कटारिया, रामपाल, सोडीराम जस्सल आदि वक्ताओं ने बाबा साहेब के सिद्धांतों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लागू करने का समाज के लोगों से आह्वान किया तथा बताया कि नशामुक्त समाज में शैक्षिक उत्थान किस प्रकार लाया जा सकता है एवं समाज के लोगों की रोजगारपरक शिक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया। 
वक्ताओं ने संविधान एवं आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा विपरीत परिस्थितियों में किए संघर्ष से अवगत कराया तथा शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो के उद्घोष को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। सुश्री सोनाली एवं दलजीत चहल नर्सिंग अधिकारी ने कविता के माध्यम से बाबा साहेब द्वारा सामाजिक न्याय की स्थापनार्थ किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

मंच संचालन मदनलाल डाबी वरिष्ठ सदस्य जीनगर समाज एवं जिला महामंत्री एससी/एसटी/ओबीसी परिसंघ के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया तथा बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान कस्तूरी लाल जस्सल प्रदेशाध्यक्ष श्री गुरु रविदास समाज महासभा श्रीगंगानगर ने सबका आभार व्यक्त किया तथा समाज हित में ऐसे आयोजनों में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने का आग्रह किया। 

इस मौके पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् लंगर का आयोजन भी किया गया था। श्री गुरु रविदास सेवा समिति के सदस्य सोम कलेर, दीपक जस्सल, तिलक राज, सोमलाल, मंगतराम, गगनदीप, सोम रत्तु, राजकुमार, अमन महे, बाबा हरबंशलाल जक्खु, रणजीत सहगल सहित समाज के महिलाओं-पुरुषों द्वारा लंगर एवं जलपान वितरण की बेहतरीन व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी रही तथा सभी ने मिल-जुलकर सफल आयोजन में बढ़-चढक़र सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ