TOP NEWS

पूर्व सभापति श्याम धारीवाल उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मिले

वाल्मीकि समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए उपमुख्यमंत्री को विभिन्न मुद्दों से करवाया अवगत



श्रीगंगानगर, 23 अप्रैल 2024: वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता एवं नगर परिषद श्रीगंगानगर पूर्व सभापति श्याम धारीवाल ने दुदू जिले के गांव उरसेवा में राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से विशेष मुलाकात की तथा अभिनंदन-सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां भी मौजूद रहे।


मुलाकात के दौरान पूर्व सभापति श्याम धारीवाल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को वाल्मीकि समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए समाज हित में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों से अवगत करवाया तथा समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए वाल्मीकि समाज को राजस्थान सरकार में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की।  

इस मौके पर उन्होंने दूसरे राज्यों की तरह राजस्थान में भी भगवान वाल्मीकि जयंती प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की मांग भी उठाई तथा कहा कि इन ज्वलंत समस्याओं का निराकरण होने से समाज का शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक उत्थान होगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सभापति श्याम धारीवाल द्वारा लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतने तथा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया जा रहा है तथा जन-जन से भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ