ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने के कारण मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया निर्णय
राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प
श्रीगंगानगर: राजस्थान सर्व कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल डाल के दिशा-निर्देशानुसार राणा प्रताप कॉलोनी स्थित गोरधन राम छापरवाल कुम्हार शिक्षण संस्थान में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष साधुराम भोभरिया ने बताया कि महासभा उपाध्यक्ष रामप्रताप चांदोरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई तथा राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा प्रहलाद राय टाक को श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त करने सहित कुल 5 बोर्डों में ओबीसी वर्ग का अध्यक्ष बनाने तथा कुम्हार समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की गई तथा निर्णय लिया गया कि श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बैलान मेघवाल के लिए घर-घर जाकर सक्रिय चुनाव प्रचार करके भारी मतों से विजयी बनाने में राजस्थान सर्व कुम्हार महासभा द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी।
यह भी पढ़े…सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग से 2 बार धमकी मिल चुकी है |
इस अवसर पर साधुराम भोभरिया, रामप्रताप चांदोरा, प्रेम छापोला एडवोकेट, अमित कारगवाल, सत्य रत्तीवाल, फूलचंद छापरवाल, गुरजंट सिंह सिकंदर, वेद प्रकाश टाक, शिव तेहरपुरिया, हिमांशु सेवटा एडवोकेट, डॉ. देवेन्द्र चांदोरा, मैनपाल सारडीवाल, संजय वर्मा, विजय बिरथलिया, रणजीत सारडीवाल एडवोकेट, मंगतराम मारोठिया, संतोष सेवटा, पवन माहर, रणजीत कपूपरा, करण बिरथलिया, जगदीश लाडुणा, कृष्ण कुमार गुल्लू पार्षद, कमलेश वर्मा, मनोज टाक, राजन चांदोरा सहित राजस्थान सर्व कुम्हार महासभा पदाधिकारी, सदस्य तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ