TOP NEWS

लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प - मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर का हुआ विमोचन


श्रीगंगानगर : लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर की बोर्ड मीटिंग अध्यक्ष लॉयन गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गोल बाजार स्थित एक होटल में हुई इस बैठक में क्लब हित व समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए।

इस मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशेष रूप से तैयार मतदान का संदेश देने वाले पोस्टर का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सपरिवार शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया तथा जन-जन को राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष लॉयन गौरव गोयल, सचिव लॉयन गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष लॉयन गौरव अरोड़ा, रीजन चेयरमैन लॉयन योगेश लीला, लॉयन बनवारी लाल गोयल, लॉयन पुरुषोत्तम गोयल, लॉयन नरेश बड़ोपलिया, लॉयन जीत सिंह खनुजा, लॉयन जसवंत सिंह धींगड़ा, लॉयन नरेश पेड़ीवाल, लॉयन विनोद बिहाणी, लॉयन जगीर फरमा, लॉयन विजय भोला, लॉयन बलवीर गहलोत, लॉयन रमेश गोल्याण, लॉयन अजय मित्तल, लॉयन दिनकर बंसल, लॉयन तपिश गर्ग, लॉयन रविन्द्र अग्रवाल, लॉयन पवन  अग्रवाल, लॉयन विष्णु अग्रवाल, लॉयन सौरभ अग्रवाल, लॉयन नरेश वधवा, लॉयन प्रदीप मित्तल सहित लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ