श्री बालाजी महाराज के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल 2024: बृज गोपिका धाम सोसायटी, श्रीगंगानगर द्वारा डी ब्लॉक स्थित महिला मण्डल में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सह सचिव सुशील कुमार ने बताया कि श्रीमती प्रवीण बेदी, श्रीमती अचला मिड्ढा, श्रीमती उर्मिला शर्मा, सुशील बवेजा, रमेश शर्मा, अंकुर अग्रवाल आदि ने मधुर आवाज में भजनों द्वारा श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया, जिस पर सभी साधक झूम उठे तथा भजनों पर नाच-गाकर अलौकिक आनंद प्राप्त किया। पंडित शिव शंकर द्वारा श्री बालाजी महाराज को प्रसाद का भोग लगाया गया।
अनिल अग्रवाल द्वारा प्रसाद की सवामणी की गई। प्रसाद वितरण में अंकुश गुंबर, कमल बंसल, मनोज सिंघल का सराहनीय सहयोग रहा। अध्यक्ष नरेश नारंग ने बताया कि प्रत्येक रविवार को प्रात: 7.30 से 9.30 बजे तक बीरबल चौक के समीप स्थित 9 जे ब्लॉक स्थित कृपालु कुटीर में रूप ध्यानयुक्त संकीर्तन होता है। सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आंचल हॉस्पिटल के सामने लंगर लगाया जाता है। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला-पुरुष साधक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ