TOP NEWS

चैटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य में राम नाम संकीर्तन एवं रक्तदान शिविर रविवार को

 चैटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य में राम नाम संकीर्तन एवं रक्तदान शिविर रविवार को


श्रीगंगानगर, 5 अप्रैल 2024: सिंधी समाज के सभी संगठनों द्वारा 62वां चैटीचण्ड पर्व सामूहिक रूप से हर्षोल्लासपूर्वक सेवा कार्यों के साथ मनाया जाएगा। चैटीचण्ड महोत्सव-2024 के उपलक्ष्य में विनोबा बस्ती स्थित झूलेलाल मंदिर में 7 अप्रैल, रविवार को प्रातः: 9 से 10 बजे तक राम नाम संकीर्तन एवं प्रातः: 10 से दोपहर 12 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।



इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सिंधी युवा संगठन, पूज्य सिंधी पंचायत, झूलेलाल बहराणा मण्डली तथा सिंधी महिला मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। रक्तदान शिविर में स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया जाएगा तथा रक्त दानदाताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। 



चैटीचण्ड मेला कमेटी द्वारा सिंधी युवा संगठन, पूज्य सिंधी पंचायत, झूलेलाल बहराणा मण्डली तथा सिंधी महिला मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समाज के समस्त व्यक्तियों से उत्साहपूर्वक 7 अप्रैल, रविवार को आयोजित राम नाम संकीर्तन एवं रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया गया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ