TOP NEWS

चेटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया एवं राम नाम संकीर्तन किया गया


श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: चेटीचंड मेला कमेटी द्वारा 62वें चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में सिंधी समाज, श्रीगंगानगर की विभिन्न संस्थाओं पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधी युवा संगठन, झूलेलाल बहराणा मण्डली, सिंधी महिला मण्डल तथा मेला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विनोबा बस्ती स्थित झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक 35 यूनिट रक्तदान किया गया। स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। स्वास्तिक ब्लड बैंक के संचालक रविंद्र जैन ने बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

अध्यक्ष रमेश मूलवानी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवनकाल में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से अनेक जिंदगियां बच सकती है।

कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र चनानी द्वारा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदाताओं किशन जियानी, तनोज जैसानी, राजेश नोरानी, जितेंद्र रोगवानी, महेन्द्र, कार्तिक गंगवानी, मोनार, श्रीमती कोमल जैसानी, सुशील कुमार, कौशल गैंहनी, सुरेंद्र कुमार, करण मोत्यानी, जयंत खत्री, कपिल कुमार, श्रीमती बीना जैसानी, जितेंद्र ज्ञामलानी, राजू बाबनी, यशपाल, पंकज, गुलशन ढालानी, हेमराज मोत्यानी, संजय कुमार, सुनील कुमार, जय प्रकाश, नरेश खत्री, गौरव कन्धारी, शुभम सिंधी, देव गंगवानी, मनोज जैसानी, राजेश गैहनी, कपिल धुडिय़ा, हेमंत गिड़वानी, मुकेश कुमार इत्यादि को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पहले चेटीचंड महोत्सव कार्यक्रमों के तहत राम-नाम संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम के अंत में चेटीचंड मेला कमेटी द्वारा सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सिंधी युवा संगठन, पूज्य सिंधी पंचायत, झूलेलाल बहराणा मण्डली तथा सिंधी महिला मंडल के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ