धीरज गोयल ने कहा कि श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की जनता ने सदैव विकास को प्राथमिकता दी है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गत 10 वर्षों में प्रत्येक वर्ग का सर्वांगीण उत्थान हुआ है।
सांसद निहालचंद द्वारा श्रीगंगानगर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए गए हैं तथा प्रियंका बेलान द्वारा विकास कार्यों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीगंगानगर से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान की रिकॉर्डतोड़ मतों से जीत के साथ-साथ भाजपा द्वारा पूरे देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाई जाएगी। धीरज गोयल ने श्रीगंगानगर क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बेलान के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया है।
0 टिप्पणियाँ