इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिलाओं ने रिद्धि-सिद्धि में किया जनसंपर्क - श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में कुलदीप इंदौरा को मिल रहा है भारी जनसमर्थन
श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिलाओं ने रिद्धि-सिद्धि सहित आस-पास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर प्रचार किया तथा कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया। इस मौके पर आमजन को कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बताया कि कांग्रेस की गारंटियों से देश का प्रत्येक वर्ग खुशहाल होगा। हाथ ही हालात बदल सकता है।
इसके साथ-साथ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की विभिन्न टीमों द्वारा भी श्रीगंगानगर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिनभर डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया गया तथा कांग्रेस की रीति-नीति व विचारधारा से मतदाताओं को अवगत करवाया गया। आमजन ने कांग्रेस के शासनकाल में लागू ऐतिहासिक योजनाओं की भरपूर सराहना की तथा मतदान वाले दिन 19 अप्रैल को हाथ का बटन दबाने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर सीमा इंदौरा, कमला बिश्नोई, पूनम इंदौरा, सुनीता इंदौरा, इन्दु वाल्मीकि, रेणू बोस, पूजा कांडा, सुनीता डाबला, हिमांश इंदौरा, मंजू बागड़ी, गीता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसम्पर्क अभियान में शामिल रहे। सभी जगह मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का ऐलान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
OnePlus Nord CE 3 5G ₹17,999
OnePlus Nord CE 3 5G (Aqua Surge, 8GB RAM, 128GB Storage)
Tecno POVA 6 NEO (Midnight Shadow, 8GB+256GB) | Advanced AI Features | 108MP Ultra Clear AI Camera | D6300 Powerful Processor | 5 Year Lag Free Fluency | 5000 mAh | in Built Infrared and NFC
(AD ) SMART Digital Pocket Multimeter ₹857
Beetech® B-511 SMART Digital TRMS 4000 Count 600V AC/DC, 10A AC/DC Digital Pocket Multimeter with Re
0 टिप्पणियाँ