TOP NEWS

एमसीए परीक्षा परिणाम में जैन महाविद्यालय की छात्राओं ने रैंक होल्डर का स्थान प्राप्त किया

 

 


श्रीगंगानगर, 23 अप्रैल 2024: बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा घोषित एमसीए परीक्षा में श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की छात्राओं ने बेहतरीन अंक हासिल कर गौरवान्वित किया है। निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम अनुसार छात्राओं ने रैंक होल्डर का स्थान प्राप्त किया है।


एमसीए परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की छात्रा वैशाली बंसल ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में तृतीय रैंक, शीनम मिड्ढा ने चौथी रैंक, मोनिका तंवर ने पांचवी रैंक, वंशिका गर्ग ने सातवीं रैंक तथा मनीषा यादव ने दसवीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता, महाविद्यालय व श्रीगंगानगर का नाम रोशन किया है। 

उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस शानदार उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, उपाध्यक्ष शक्ति जैन, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, शामलाल जैन, महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकजलता तथा विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता व दीपक कक्कड़ ने खुशी का इजहार करते हुए विभाग के व्याख्याताओं तथा समस्त छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ