श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल 2024: छात्राओं को राजकीय प्रशासनिक सेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए श्री आत्म वल्लभ जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। आईएमए कोचिंग संस्थान के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में श्री आत्म वल्लभ जैन शिक्षा न्यास के अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, डॉ. संजय अरोड़ा, डॉ. अभिषेक शर्मा केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक, श्रीमती योजना श्योराण आरएएस, डॉ. पंकज थरेजा प्रिंसिपल बी.एड., श्रीमती निकिता शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षाओं जैसे आई.ए.एस और आर.ए.एस. परीक्षा के तीनों चरणों प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार तक की तैयारी के छात्राओं को टिप्स दिए गए तथा सिविल सेवा परीक्षा के बदलते ट्रेंड पर चर्चा की।
आईएमए अकादमी के मार्गदर्शक सुरजीत कुमार पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि इग्नाइटेड माइंड्स अकादमी में मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गई है। गरीब व वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को आईएएस व आरएएस परीक्षा की तैयारी हेतु चयन के लिए शीघ्र ही एक स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को विशेष स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कक्षा 12वीं के पेपर देने वाले विद्यार्थियों के लिए आईएएस व आरएएस की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ ही करने के लिए 3 वर्षीय तैयारी प्रोग्राम को प्रारंभ किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ आई.ए.एस. एवं आर.ए.एस. परीक्षा के तीनों चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू की तैयारी गहन रूप से करवाई जायेगी। इसी माह से कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को भी आईएएस आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष बैच प्रारंभ किया जा रहा है।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर स्थित इग्नाइटेड माइंड्स एकेडमी में आईएएस, आरएएस, परीक्षाओं की तैयारी संघ लोक सेवा आयोग व आरएएस अधिकारियों द्वारा कम फीस में करवाई जाती है। कैरियर काउंसलिंग सेमिनार से अनेक छात्राएं लाभान्वित हुई तथा उन्होंने आईएएस व आरएएस परीक्षा की तैयारी के दृष्टिगत अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर श्री आत्म वल्लभ जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं, स्टाफ एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ