प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 26 अप्रैल को होगी रवाना
श्रीगंगानगर : श्री आत्म वल्लभ जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अनमोल बराड़ का दुबई बुडोकन कप अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत अनमोल बराड़ इससे पहले नेशनल रेफरी (कुमिट जज) केएआई कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के स्तर पर खेल चुकी है तथा रजत पदक हासिल कर चुकी है।
महाविद्यालय खेल प्रभारी व्याख्याता डॉ. बलदेव राज बिनावरा ने बताया कि उक्त छात्रा द्वारा इसके साथ-साथ विभिन्न कराटे प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अनेक पुरस्कार प्राप्त किए गए हैं।
दुबई बुडोकन कप अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए अनमोल बराड़ 26 अप्रैल को हवाई जहाज द्वारा दुबई के लिए रवाना होगी तथा 28 अप्रैल को दुबई में अपना मैच खेलेगी। श्री आत्म वल्लभ शिक्षा न्यास प्रबंध समिति द्वारा प्रतिभाशाली छात्रा खिलाड़ी अनमोल बराड़ को स्पोर्ट्स किट भेंट कर सम्मान किया गया है।
प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकज लता तथा पिता हरपाल सिंह सहित समस्त महाविद्यालय प्रबंध समिति व स्टाफ ने छात्रा अनमोल बराड़ को शुभकामनाएं देते हुए दुबई बुडोकन कप अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन द्वारा श्रीगंगानगर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया है।
0 टिप्पणियाँ