TOP NEWS

जैन कॉलेज की छात्रा अनमोल बराड़ ने अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान हासिल कर किया गौरवान्वित

उत्कृष्ट प्रदर्शन से बढ़ाया देश का मान
सिल्वर ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर किया गया सम्मानित



श्रीगंगानगर : श्री आत्म वल्लभ जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा अनमोल बराड़ ने दुबई बुडोकन कप अन्तर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप में द्वितीय स्थान हासिल कर गौरवान्वित किया है तथा पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है। 


महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत गांव 3 एफ छोटी, श्रीगंगानगर निवासी अनमोल बराड़ इंटरनेशनल बुडोकन ओपन कप कराटे चैम्पियनशिप दुबई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर रही। इस पर उन्हें सिल्वर ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय खेल प्रभारी व्याख्याता डॉ. बलदेव राज बिनावरा ने बताया कि इस शानदार उपलब्धि से महाविद्यालय प्रबंध समिति, स्टाफ एवं छात्राओं में भारी उत्साह का वातावरण है। 


श्री आत्म वल्लभ शिक्षा न्यास प्रबंध समिति अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकज लता, दादाजी संता सिंह बराड़ उर्फ जसवंत सिंह, पिताजी हरदीप सिंह बराड़ सहित समस्त महाविद्यालय प्रबंध समिति व स्टाफ ने खुशी का इजहार करते हुए छात्रा अनमोल बराड़ को बधाई दी है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन द्वारा श्रीगंगानगर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ