झांकी वाले बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
श्रीगंगानगर, 24 अप्रेल। सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार रात हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाल हनुमान की झांकी के साथ- साथ देर रात तक भजनों की सरिता बही। इसी के साथ मंदिर में चल रहा दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हो गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत अखण्ड रामचरितमानस पाठ, राम नाम संकीर्तन, हवन एवं विशाल जागरण का आयोजन किया गया था।
मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के तहत मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान सोमवार शाम सवा छह बजे शुरू हुआ था। मंदिर में अखण्ड रामचरितमानस पाठ शुरू किया गया, जिसका भोग मंगलवार रात को जागरण के बाद हुआ। इस जागरण में भजन मंडल के मुख्य गायक कलाकार सुरेन्द्र सिंगल पुजारी सहित ब्रिजेश तलवार, मदनगोपाल अग्रवाल, विशाल भट्ट एवं अन्य सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किए।
होयो अंजनि माई के लाल बधाई सारे भगतां ने... श्रीबालाजी ने लाड लडावे माता अंजना, कारोबार मेरो बालाजी चलावै, अपना बना ले हनुमान पियारे... सहित कई भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मंडल सदस्य विशाल भट्ट ने सांवरिया तेरा नाम हजार कठै भेजूं कूंकूं पतरी... सुनाया तो श्रद्धालु झूम उठे। गौरी माई ने बधाई गीत गाया। मंडल प्रधान सुरेन्द्र चौधरी, जागरण के मुख्य यजमान महेन्द्र सैनी परिवार ने बधाइयां बांटी। महाआरती हुई एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसी बीच हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
0 टिप्पणियाँ