TOP NEWS

नई धानमण्डी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जनसभा से चुनावी माहौल हुआ एकतरफा - व्यापारियों-मजदूरों का रखेंगे विशेष ध्यान : कुलदीप इंदौरा


श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने शनिवार को नई धानमण्डी तथा सब्जी मण्डी में जनसम्पर्क किया। इस मौके पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि उनके सांसद बनने पर व्यापारियों और मजदूरों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कांग्रेस हमेशा गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम करती है। न्याय और सच्चाई की बात करती है। उन्होंने व्यापारियोंं, मजदूरों सहित जन-जन से भाजपा के झूठे बहकावे व चुनावी जुमलों में नहीं आने  तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।    



कुलदीप इंदौरा के साथ इस अभियान में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, मनिन्दर सिंह मान, जगदीश घणघस, देवेन्द्र मट्टू, सुरेन्द्र पारीक, भरतवीर, देशराज सरपंच, गुरमिन्द्र चहल, प्रदीप चौधरी, रमेश गीदड़, धर्मपाल झोरड़, बनवारी बिश्नोई, जेएम कामरा, मनोज भिडासरा, कश्मीरी इंदौराा, नारायण, जेपी श्रीवास्तव, हरजिन्द्र गब्बी, धर्मपाल पाली, रमेश शर्मा, हरबंस सिंह मट्टू, कृष्ण स्याग, बलजीत बेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, मजदूर तथा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।



तत्पश्चात् भाटिया पेट्रोल पम्प से राधेश्याम रोड होते हुए उधम सिंह चौक क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की अनेकों टीम ने धुंआधार जनसम्पर्क किया तथा श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। सभी जगह कुलदीप इंदौरा के समर्थन में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, गोपी नागपाल, जेपी श्रीवास्तव, पाल सिंह पार्षद, भीमराज ढुंढाड़ा, संदीप बसल, जयप्रकाश खीचड़, नवाब खान, राहुल स्वामी, दलीप लावा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान रूप से सक्रिय भाग लिया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ