कुलदीप इंदौरा के साथ इस अभियान में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, मनिन्दर सिंह मान, जगदीश घणघस, देवेन्द्र मट्टू, सुरेन्द्र पारीक, भरतवीर, देशराज सरपंच, गुरमिन्द्र चहल, प्रदीप चौधरी, रमेश गीदड़, धर्मपाल झोरड़, बनवारी बिश्नोई, जेएम कामरा, मनोज भिडासरा, कश्मीरी इंदौराा, नारायण, जेपी श्रीवास्तव, हरजिन्द्र गब्बी, धर्मपाल पाली, रमेश शर्मा, हरबंस सिंह मट्टू, कृष्ण स्याग, बलजीत बेदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, मजदूर तथा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
तत्पश्चात् भाटिया पेट्रोल पम्प से राधेश्याम रोड होते हुए उधम सिंह चौक क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की अनेकों टीम ने धुंआधार जनसम्पर्क किया तथा श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। सभी जगह कुलदीप इंदौरा के समर्थन में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, गोपी नागपाल, जेपी श्रीवास्तव, पाल सिंह पार्षद, भीमराज ढुंढाड़ा, संदीप बसल, जयप्रकाश खीचड़, नवाब खान, राहुल स्वामी, दलीप लावा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क अभियान रूप से सक्रिय भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ