श्रीगंगानगर, 25 अप्रैल 2024: परिवार राष्ट्रीय अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा सुमित्रा रामाराव नागरकट्टी फाउंडेशन पुणे के संस्थापक श्रीरंग बिजूर द्वारा विद्युत कॉलोनी स्थित नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान की विजिट की गई। संस्थापक संरक्षक ओम बवेजा ने बताया कि उन्होंने नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान द्वारा बहुदिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित गतिविधियों का गहन अवलोकन किया।
तत्पश्चात् जस्सा सिंह मार्ग स्थित होटल में संस्थान के बधिरान्ध बहुदिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के साथ जागरूकता सत्र में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने परिवार राष्ट्रीय अभिभावक संघ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा विरासत व वसीयत बनाने, अभिभावकों द्वारा प्रबंधित आवासीय सेटअप बनाने, वयस्कों को आत्मनिर्भर बनाने के तरीके, नेशनल ट्रस्ट की स्कीम गार्जियनशिप, निरामया, लोकल लेवल कमेटी आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान द्वारा बहुदिव्यांग बच्चों के हितार्थ किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर श्रीरंग बिजूर द्वारा संस्थान को 65 हजार रुपये राशि का चेक अनुदान स्वरूप भेंट किया। नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह तथा श्री पटेल कुमार वर्मा ने संस्थान की विजिट करने, अभिभावकों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं संस्था को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए श्रीरंग बिजूर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान स्टाफ सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ