TOP NEWS

रेडक्रॉस सोसाइटी का `माय हेल्थ मी राइट'अभियान आज से शुरू होगा

 

रेडक्रॉस सोसाइटी का `माय हेल्थ मी राइट'अभियान आज से शुरू होगा

 



श्रीगंगानगर, 07 अप्रैल। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा `माय हेल्थ मी राइट' अभियान कल सोमवार से शुरू किया जा रहा है। 

सचिव पवन वधवा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष  उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ अजय सिंगला के निर्देशन में इस अभियान के तहत आगामी एक सप्ताह तक विभिन्न बैंकों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। 

बैंक कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।डॉ. एनपी सिंह और डॉ. सुमित पेंसिया बैंक कर्मियों को कृत्रिम सांस (सीपीआर) के बारे में जानकारी देंगे ताकि आकस्मिक जरूरत पड़ने पर जान बचाई जा सके। सचिव ने बताया कि अभियान की शुरुआत कल सोमवार को एचडीएफसी बैंक की मीरा मार्ग शाखा (इंदिरा वाटिका के सामने) से की जाएगी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ