TOP NEWS

रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम


श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहे माय हेल्थ माय राइट अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक की नई धान मंडी शाखा में आज स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. सुमित पैंसिया ने  सीपीआर और प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ. एनपी सिंह ने अंगदान और नेत्रदान की महत्वता के बारे में बताया। 

कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल टांटिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जसूजा, सचिव पवन वधवा, परमिंदरसिंह और जीपी सिंह आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन सचिव पवन वधवा ने किया। उन्होंने बताया कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी श्रीगंगानगर ब्रांच भविष्य में भी लगातार बैंकिंग व अन्य संस्थाओं में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी।

साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति भी जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएंगे।मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोस्टर एवं बैनर द्वारा लोगों से अपील की जाएगी। रेडक्रॉस सोसाइटी ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की नई धान मंडी शाखा के प्रबंधक संजय सुमन का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ