महाविद्यालय की 75 प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की
श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल 2024: महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा घोषित बी.कॉम. (प्रथम सेमेस्टर) परीक्षा परिणाम में श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार अंक हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया गया है।
महाविद्यालय निदेशक संजय अरोड़ा ने बताया कि बी.कॉम. (प्रथम सेमेस्टर) के परिणाम में छात्रा मोहिन कौर मेघा ने 9.64 एसजीपीए अंक हासिल कर महाविद्यालय में प्रथम, दीक्षा ने 9.14 एसजीपीए अंक हासिल कर द्वितीय तथा कोमल शर्मा ने 9.05 एसजीपीए अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ महाविद्यालय की 75 प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो कि विशिष्ट उपलब्धि है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व घोषित परीक्षा परिणामों में भी महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक हासिल किए हैं। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, शक्ति जैन, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, शामलाल जैन तथा महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा सहित प्रबन्ध समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने समस्त स्टाफ व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए, भविष्य में भी कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ सभी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।
0 टिप्पणियाँ