इस कार्यक्रम में एकेडमी से अबेकस सीख रहे बच्चों को सफलतापूर्वक लेवल पूर्ण करने पर हुई परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ-साथ सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर कपिल टंडन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अबेकस से बच्चों का मैथ्स कैलकुलेशन के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ता है।
उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए विद्यालय प्रांगण में अबेकस की इवनिंग क्लासेज के बैच शीघ्र प्रारम्भ करने की घोषणा की। प्रिंसिपल सुनैना टंडन ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए अबेकस एक्टिविटी आवश्यक है। भूपेन्द्र सर ने सफल आयोजन के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों में एकाग्रता जैसी मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने, गणित के प्रति बेहतर रुचि जागृत करने, छोटी कक्षा में आसानी से गणित विषय सिखाने, आत्मविश्वास तथा आत्म अनुशासन बढ़ाने में अबेकस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि अबेकस क्लासेज शहर के अनेक स्कूलों में नियमित चल रही है एवं समय-समय पर अबेकस प्रतियोगिताओं का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ