TOP NEWS

छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए अबेकस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत


श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2024: अबेकस एण्ड वैदिक मेथमेटिक्स स्टडी इन स्कूल (एवीएमएस) द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

संस्थापक भूपेन्द्र कुमार लावा ने बताया कि अग्रसेन नगर होलकर वाटिका के समीप स्थित श्री आत्मवल्लभ जैन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री आत्मवल्लभ जैन शिक्षा न्यास सचिव नरेश जैन, शेर सिंह, विद्यालय कॉर्डिनेटर मुकेश सेठी, प्रिंसीपल ममता अरोड़ा जैन सहित गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में एकेडमी से अबेकस सीख रहे बच्चों को सफलतापूर्वक लेवल पूर्ण करने पर हुई परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ-साथ सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 


नरेश जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि अबेकस से बच्चों का मैथ्स कैलकुलेशन के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ता है तथा अबेकस सम्बन्धी गतिविधियों के सफल संचालन के लिए उन्होंने भूपेन्द्र सर का आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल ममता अरोड़ा जैन ने कहा कि विद्यार्थियों में गणित का भय दूर करने एवं अध्ययन में एकाग्रता बढ़़ाने के लिए वैदिक मेथ्स की कक्षाएं शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। भूपेन्द्र सर ने कहा कि बच्चों में एकाग्रता जैसी मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने, गणित के प्रति बेहतर रुचि जागृत करने, छोटी कक्षा में आसानी से गणित विषय सिखाने, आत्मविश्वास तथा आत्म अनुशासन बढ़ाने में अबेकस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 




उन्होंने बताया कि अबेकस क्लासेज शहर के अनेक स्कूलों में नियमित चल रही है एवं समय-समय पर अबेकस प्रतियोगिताओं का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय कॉर्डिनेटर मुकेश सेठी ने सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गत दो वर्षों से अबेकस की इवनिंग क्लासेज का संचालन भी किया जा रहा है, जिसमें जैन स्कूल के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ