TOP NEWS

अग्र समिति द्वारा 17वीं विशाल भजन संध्या आज धूमधाम से आयोजित की जाएगी - सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी का भव्य दरबार सजेगा


श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल 2024: अग्र समिति, श्रीगंगानगर द्वारा श्रीगंगानगर द्वारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली की मंगल कामना से 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या धूमधाम से आयोजित की जाएगी। 

कार्यक्रम संयोजक सुरेश खारीवाल ने बताया कि अग्र समिति पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भजन संध्या को सफल बनाने के लिए पूरे शहर में गत माह से विभिन्न टोलियां बनाकर निमंत्रण-पत्रों का वितरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि अग्र समिति द्वारा भारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर हर वर्ष विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होते हैं।

इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अग्र समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि इस विशाल भजन संध्या की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

इस भजन संध्या में सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल (गुरुजी) के पावन सानिध्य में भजन गायक सुरेंद्र सिंगल (पुजारी जी) श्रीबालाजी महाराज के भजनों की अमृत वर्षा से भक्तों को निहाल करेंगे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को कड़ी-खिचड़े का प्रसाद वितरित किया जाएगा। पूरे शहर में इस विशाल जागरण को लेकर भारी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। 


उन्होंने समस्त श्रद्धालु-भक्तों से 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में आयोजित सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार शामिल होने का आह्वान किया है। इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव महेंद्र बंसल, उपाध्यक्ष चंद्रेश गोयल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगल, सह सचिव नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, कार्यक्रम संयोजक सुरेश खारीवाल, प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता, प्रचारक बलवंत चौधरी, सलाहकार सुशील अग्रवाल, एडवोकेट अशोक गर्ग, सुभाष अग्रवाल, अजय अग्रवाल (पेपर), जे.पी. गुप्ता सहित अग्र समिति पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ