TOP NEWS

अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम 9 अप्रैल को


श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: अखिल भारतीय साहित्य परिषद श्रीगंगानगर द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डॉ. रामनारायण शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल, मंगलवार को सायं 4 बजे तहसील के सामने जवाहरनगर स्थित तपोवन प्रन्यास में धर्मसंघ संस्कृत

महाविद्यालय श्रीगंगानगर के संचालक ब्रह्मचारी कल्याण स्वरूप जी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पीएमओ समाजसेवी डॉ. ओ.पी. गोयल करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गोपीराम शर्मा ‘भारतीय नववर्ष की वैज्ञानिकता एवं कालगणना का महत्व’ विषय पर सारगर्भित व्याख्यान देंगे।  

जिला महामंत्री मनीराम सेतिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक अमरचंद बोरड़ होंगे तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तपोवन ब्लड बैंक अध्यक्ष उदयपाल झाझडिय़ा होंगे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा सभी प्रबुद्धजन से भारतीय नववर्ष विक्रम संवत-2081 के पावन अवसर पर आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुचकर भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति अपनी दृढ़ आस्था को प्रकट करने का आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ