श्रीगंगानगर : रामनवमी के उपलक्ष्य में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की शुरूआत सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी के भजनों एवं राम नाम संकीर्तन से होगी। यह विशाल शोभायात्रा विश्व हिन्दु परिषद के तत्वावधान में 17 अप्रेल को दोपहर ढाई बजे निकाली जाएगी।
सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में निकलने वाली इस शोभायात्रा में शहर की कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे। शोभायात्रा से पूर्व श्रीगोपीराम गोयल की बगीची में सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी भजन मंडल की ओर से गणेश वंदना, राम नाम संकीर्तन एवं भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद गाजे बाजे के साथ एवं जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए यह यात्रा निकाली जाएगी।
0 टिप्पणियाँ