TOP NEWS

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल कासनिया ने किया अजमेर लोकसभा की दूदू विधानसभा में चुनाव प्रचार

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतपाल कासनिया ने किया अजमेर लोकसभा की दूदू विधानसभा में चुनाव प्रचार




श्रीगंगानगर, 24 अप्रैल 2024: भाजपा किसान मोर्चा, श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष सतपाल कासनियां ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र की दूदू विधानसभा में पहुंचकर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में तूफानी जनसम्पर्क किया। जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी जनसम्पर्क अभियान में शामिल रहे। 

श्री कासनियां ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर अजमेर से लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को अधिकाधिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। 


सतपाल कासनिया ने बताया कि नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल की लोक कल्याणकारी नीतियों के कारण अजमेर लोकसभा क्षेत्र की जनता भागीरथ चौधरी को सांसद के रूप में चुनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है और बड़ी बेसब्री से मतदान के दिन का इंतजार कर रही है। सतपाल कासनिया के साथ श्रीगंगानगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल व सुरेश मेघवाल भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ